¡Sorpréndeme!

Ramnavmi 2025: रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भव्य तैयारी, देखिए तस्वीर | ABP NEWS

2025-04-06 3 Dailymotion

रामनवमी 2025 के अवसर पर अयोध्या में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। अनुमान है कि 25 से 30 लाख लोग दर्शन हेतु अयोध्या पहुंचेंगे। इस पावन अवसर पर राम मंदिर में पहली बार रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा, जो भक्ति और विज्ञान का संगम प्रस्तुत करेगा। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं—ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। इस बार अयोध्या में पहली बार भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी होगा, जिसमें दो लाख से अधिक दीप जलाकर श्रद्धालु प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगे। पूरे शहर को राममय करने की तैयारियाँ जोरों पर हैं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है।